Congress
Congress 
मुंबई

काँग्रेस कार्यालय पर मनसे ने किया हमला

सकाळन्यूजनेटवर्क

मुंबईः रेहडी वालों के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और काँग्रेस पार्टी के मुंबई विभाग अध्यक्ष संजय निरुपम के बीच की बहस का पर्यावसान शुक्रवार (1 डिसेंबर) को काँग्रेस कार्यालय पर हमले के रूप में हुआ. इस संदर्भ में मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ ही मनसे के खिलाफ काँग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी तीव्र आलोचनापूर्ण टिप्पणियों की झडी लगा दी है. 

मुंबई में एल्फिन्स्टन रेल स्थानक पर घटी दुर्घटना के बाद राज ठाकरे ने अन्य प्रांतों से मुंबई में आये हुए रेहडी वालों का मुद्दा उठाया. इस आंदोलन के चलते कई स्थानों पर हिंसा भडकी. हिंसा के जुनून ने शुक्रवार को मुंबई काँग्रेस कार्यालय में तोडफोड मच दी. इस हमले की ज़िम्मेदारी मनसे ने स्वीकार करने पर मनसे के महासचिव संदीप देशपांडे को आज़ाद मैदान पुलिस थाने की ओर से गिरफ्त में लिया गया. 

इस घटना की वजह से अब मनसे और संजय निरुपम के बीच का संघर्ष और बढ़ने के आसार हैं. शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने आज़ाद मैदान स्थित काँग्रेस कार्यालय में तोडफोड मचा दी. इस की ज़िम्मेदारी को मनसे ने स्वीकार किया और इस संबंध में एक ट्विट भी संदीप देशपांडे ने किया. 

' भय्या निरुपम पर सर्जिकल स्ट्राइक, ईंट का जवाब पत्थर से,' यह ट्विट करते हुए संदीप देशपांडे ने इस हमले की ज़िम्मेदारी को स्वीकार किया. खास बात यह है कि, इस जगह से आज़ाद मैदान पुलिस थाना बिल्कुल ही नजदीक है. इस हमले के बाद काँग्रेस ने मनसे के खिलाफ नारे लगाये और मनसे के ध्वज जला कर निषेध व्यक्त किया.  

" मनसे के डरपोक, नपुंसक और कायर कार्यकर्ताओं ने , यहाँ कोई भी नहीं यह देख कर हमारी पार्टी के कार्यालय में तोडफोड मचायी है. पुलिस थाना यहाँ से २५ मिटर की दूरी पर है. अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं करते तो हम भी इस का करारा जवाब देंगे. "
- संजय निरुपम, मुंबई विभागीय काँग्रेस अध्यक्ष

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

SCROLL FOR NEXT