कामकाज मराठी में ही हो : मनसे की बँकों को चेतावनी

Sarkarnama Hindi News Raj Thackeray MNS Bank Marathi Language
Sarkarnama Hindi News Raj Thackeray MNS Bank Marathi Language

मुंबई : "महाराष्ट्र की बँकों में सभी कामकाज मराठी में ही किया जाये, वरना हम आंदोलन करेंगे," यह चेतावनी राज ठाकरे ने ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी थी. इसी परिप्रेक्ष्य में वांद्रे (बांद्रा) - कुर्ला संकुल स्थित पंजाब नॅशनल बँक, युनियन बँक तथा इलाहाबाद बँक के व्यवस्थापकों को निवेदन दिया गया.

बँकों में मराठी भाषा में कामकाज किये जाने का नियम आरबीआय द्वारा किये जाने के बावजूद भी बँकों की ओर से आनाकानी क्यूँ ? इस से आगे भी अगर यही हाल रहा तो फिर मनसे बँकों को पटरी पर लाने के लिये प्रहार कर सकती है, यह चेतावनी मनसे के वांद्रे उपविभागाध्यक्ष अखिल चित्रे ने 'सरकारनामा' से बातचीत के दौरान दी.

वांद्रे - कुर्ला परिसर में कई बँकों के मुख्य कार्यालय हैं. यहाँ न सिर्फ भारतीय, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय बँकों के भी कार्यालय हैं. हम ने केवल इन तीन बँकों में जा कर निवेदन दिया है, लेकिन अगले कुछ ही दिनों में हर एक बँक को यह दिया जायेगा. भारतीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बँकों को भी हम कामकाज मराठी में ही करने के लिये मजबूर करेंगे, यह भी चित्रे ने स्पष्ट किया.

बँक चाहें तो और भी दो सौ भाषाओं में कामकाज चलायें. हमें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन महाराष्ट्र में मराठी में ही कामकाज करना बँकों के लिये अनिवार्य है, यह भी चित्रे ने कहा. राज ठाकरे द्वारा ठाणे की जनसभा में किये गये वक्तव्य के अनुसार मनसैनिक इन सभी बँकों में जा कर निवेदन देंगे. अगर सीधे सीधे हमारी बात मान ली जाती है तो ठीक वरना जोरदार प्रहार करेंगे, यह चेतावनी चित्रे ने बँकों को दी है.

पढीये और हिंदी खबरे

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Sarkarnama News
sarkarnama.esakal.com