भाजपा उम्मीदवार प्रसाद लाड का साम्राज्य है दो सौ करोड का !

प्रसाद लाड के पास ५५ करोड, ८६ लाख रुपयों की अचल संपत्ती है. इस में तहसील पाथर्डी की खेती की ज़मीन , मुंबई में सायन इलाके में एक फ्लॅट, पुणे के एरंडवणे में एक कार्यालय , दादर में एक व्यावसायिक इमारत, दादर की मशहूर कोहिनूर मिल इमारत में एक फ्लॅट और माटुंगा में एक निवासी इमारत भी शामिल है.
Prasad Lad
Prasad Lad
Published on
Updated on

मुंबईः विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा की ओर से मैदान में उतरे प्रसाद लाड  २१० करोड , ६२ लाख रुपयों की कुल संपत्ती के मालिक हैं. यह तथ्य उन्हों ने दाखिल किये हुए नामांकन पत्र से संलग्न प्रतिज्ञापत्र से स्पष्ट होता है.

प्रसाद लाड के पास ४७ करोड, ७१ लाख रुपयों की चल संपत्ती है. उन की कुल चल संपत्ती में से ३९ करोड, २६ लाख रुपयों का निवेश शेअर्स तथा बॉण्डस् में किया गया है. लाड की पत्नि नीता के पास ४८ करोड, ९५ लाख, बेटी सायली के पास एक करोड, १५ लाख तथा बेटे शुभम के पास २८ लाख, २८ हज़ार रुपयों की चल संपत्ती होने की बात प्रतिज्ञापत्र में बतायी गयी है.

प्रसाद लाड के पास ५५ करोड, ८६ लाख रुपयों की अचल संपत्ती है. इस में तहसील पाथर्डी   की खेती की  ज़मीन  ,   मुंबई में सायन इलाके में एक फ्लॅट, पुणे के एरंडवणे में एक कार्यालय , दादर में एक व्यावसायिक इमारत, दादर की मशहूर कोहिनूर मिल इमारत में एक फ्लॅट और माटुंगा में एक निवासी इमारत भी शामिल है.

प्रसाद लाड की पत्नि नीता के पास ५४ करोड, ९४ लाख रुपयों की अचल संपत्ती है . इस में खालापुर में खेती की ज़मीन , माटुंगा में व्यावसायिक इमारत तथा चेंबूर में निवासी इमारत का समावेश है.

इस के अलावा लाड परिवार की सामूहिक रूप से १० करोड, ४५ लाख रुपयों की अचल संपत्ती भी है. साथ ही प्रसाद लाड पर ४१ करोड, ४८ लाख रुपयों का ऋण है . पत्नि नीता के नाम पर ४२ करोड, २१ लाख का कर्ज़ है. बेटी सायली के नाम पर एक करोड, सात लाख तथा बेटे शुभम के नाम पर १८ लाख, ४९ रुपयों का ऋण है.

प्रसाद लाड ने प्रतिज्ञापत्र में लिखा है कि, वे सालाना चार करोड , २२ लाख रुपये आय कर के रूप में जमा करते हैं. उन की पत्नि एक करोड, ८४ लाख रुपये आय कर के रूप में अदा करतीं हैं.

सरकारनामाचे सदस्य व्हा

शॉपिंगसाठी 'सकाळ प्राईम डील्स'च्या भन्नाट ऑफर्स पाहण्यासाठी क्लिक करा.

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Politics News on Sarkarnama
sarkarnama.esakal.com