आढलराव, यूँ गली कूचों में पीपनी बजाते न फिरिये : वलसे पाटील

वलसे पाटील ने इस मौके पर कहा , "किसान, मजदूर, ब्यौपारी और आम जनता परेशानी में फंसी हुई है. महंगाई आसमान छू रही है. ऋणमुक्ती तो दूर की बात , उल्टे चौपालों पर कर्ज़ अदायगी के बारे में सार्वजनिक रूप से विज्ञप्तियाँ पढ़ कर किसानों को अपमानित किया जा रहा है."
Dilip Walse Patil
Dilip Walse Patil
Published on
Updated on

मंचर : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील ने गुरुवार को मंचर में आयोजित 'हमला बोलो' सभा में राज्य तथा केंद्र सरकार की गलत नीतियों और सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील पर करारा प्रहार किया.

वलसे पाटील ने कहा, " सरकार के बारे में जनता का भरम टूट चुका है. इन दिनों सत्ता से बाहर निकलने के मुद्दे ने मनोरंजन का रूप ले लिया है. उद्धव ठाकरे सत्ता से चिपके बैठे हैं. शिवसेना की जान मुंबई के ठेकेदारों में फंसी हुई है . सरकार  शिवसेना की एक नहीं सुनती. राजनैतिक वातावरण  बदल रहा है. धोखाधडी करने वाली शिवसेना और भाजपा के खिलाफ 'चले जाओ'  का नारा लगाते हुए, सरकार की असफलता के बारे में संघर्ष अब अधिक तीव्रता से किया जायेगा. " 

वलसे पाटील ने आगे कहा, " होली पर साल में सिर्फ एक बार  कीचड उछाली जाती है, लेकिन कुछ लोग यह काम हर रोज़ ही किया करते हैं. निजी कारखाना  खुल गया. आढलराव को बड़ा गुस्सा आया. आप लोग भीमाशंकर की चिंता न कीजिये. किसानों की समस्याओं को संसद में पेश कीजिये. यूँ गली कूचों में पीपनी बजाते मत फिरिये . आम जनता के हित की शपथ ली है. उसे  खुशी दिलाने का काम ईमानदारी से करूँगा. आप चाहे जितनी चीख पुकार मचाते रहें. अब मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देने वाला," इन शब्दों में वलसे पाटील ने आढलराव द्वारा की गयी आलोचना का जवाब दिया.

मंचर में राष्ट्रवादी काँग्रेस द्वारा आयोजित, सरकार के खिलाफ हमला बोलो आंदोलन रॅली की शुरुआत बाज़ार समिती से हुई. इस अवसर पर बाज़ार समिती सभापति देवदत्त निकम, पुणे ज़िला परिषद उपाध्यक्ष विवेक वलसे पाटील, पुणे ज़िला राष्ट्रवादी काँग्रेस के युवक विभाग के अध्यक्ष मानसिंग पाचुंदकर, ज़िला परिषद के समूह नेता शरद लेंडे , पांडुरंग पवार, सभापति उषा कानडे , ज़िला परिषद सदस्य तुलसी भोर , अरुणा थोरात, सविता बगाटे और सुषमा शिंदे आदि उपस्थित थे.

वलसे पाटील ने इस मौके पर कहा , "किसान, मजदूर, ब्यौपारी और आम जनता परेशानी में फंसी हुई  है. महंगाई आसमान छू रही है. ऋणमुक्ती  तो दूर की बात , उल्टे चौपालों पर  कर्ज़ अदायगी के बारे में सार्वजनिक रूप से  विज्ञप्तियाँ  पढ़ कर  किसानों को अपमानित किया जा रहा है."

देवदत्त निकम ने आढलराव द्वारा की गयी टिप्पणियों का मुंहतोड जवाब दिया. उन्हों ने कहा, " विकास की रूपरेखा कहाँ चली गयी? दावडी, पाबल, लोनी और अवसरी से हो कर मंचर तक जाने वाले रेल मार्ग का सर्वेक्षण किया जा चुका है. पुणे- नासिक रेलमार्ग के सर्वेक्षण के  लिये दिलीप वलसे पाटील ने , अपने वित्तमंत्री होने के कार्यकाल में , बजट में से रकम भी उपलब्ध करायी थी. यहाँ पर रेल लाने का श्रेय वलसे पाटील को ही जाता है. पुणे- नासिक रेल मार्ग घोषित कीजिये. इस का  मार्ग बदले जाने पर हम व्यापक आंदोलन करेंगे. झूट पर झूट बोलते रहने का राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार आढलराव पाटील को दिया जाना चाहिये. वैसे उन्हों ने शिरूर में  एक विवाह समारोह में भोजन करते हुए पहली बार  सच बोला है. उन्हों ने कहा कि, मैं और आढलराव पाटील बैलगाडियों की प्रतिस्पर्धा से जुडी समस्या का निराकरण नहीं कर पायेंगे. मोदी साहब ही इस बारे में कुछ कर सकते हैं. अगर ऐसा है, तो फिर चाकण में  आंदोलन और किसानों को झांसा देना , आखिर किस लिये ? शरद पवार की सहायता से बैलगाडियों  की प्रतिस्पर्धा का मामला दिलीप वलसे पाटील ही सुलझा सकेंगे.

सरकारनामाचे सदस्य व्हा

शॉपिंगसाठी 'सकाळ प्राईम डील्स'च्या भन्नाट ऑफर्स पाहण्यासाठी क्लिक करा.

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Politics News on Sarkarnama
sarkarnama.esakal.com