
नासिक : राष्ट्रवादी काँग्रेस के नेता अजितदादा पवार की उपस्थिति में, तीन माह पूर्व त्र्यंबकेश्वर में एक मेला संपन्न हुआ था. उस वक्त नेताओं ने उन्हें चाय पर आमंत्रित किया था. दादा एक के बुलावे पर पहुँचे तो दूसरा नाराज़ हुआ. इसी ने अजितदादा का चाय पर न आने का गुस्सा उतारने के लिये , नगर निगम के चुनाव में राष्ट्रवादी काँग्रेस के ही उम्मीदवार को पीछे हटवाया. इस से भाजपा की उम्मीदवार निर्विरोध चुन ली गयीं. इस घटना के कारण अब अजितदादा की 'चाय पे चर्चा ' ही चर्चा का विषय बन चुकी है.
त्र्यंबकेश्वर नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की त्रिवेणी तुंगार , प्रभाग- ३ ब से निर्विरोध चुनी गयीं. राष्ट्रवादी काँग्रेस के तहसील अध्यक्ष पुरुषोत्तम कडलग की पत्नि पल्लवी कडलग द्वारा अपना नाम वापस लिये जाने के कारण ही यह संभव हो सका. श्रीमती कडलग को ' एबी फॉर्म' दिया गया था. लेकिन काँग्रेस और राष्ट्रवादी काँग्रेस के बीच की बहस को ढाल बनाते हुए यह वापसी करवाये जाने की चर्चा है. माना जाता है कि, इस में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता तथा ज़िला बँक के पूर्व
अध्यक्ष परवेज़ कोंकणी की भी अहम भूमिका रही है. इन दिनों भाजपा को खुले आम सहायता पहुँचाने का आरोप कोंकणी पर किया जा रहा है. इस के कारण अब राष्ट्रवादी काँग्रेस के नेताओं में नयी बहस छिड गयी है.
यह सब हुआ कैसै ?
इस बहस के बीज तीन माह पहलेे त्र्यंबकेश्वर में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में संपन्न हुए राष्ट्रवादी काँग्रेस के इस के मेले में पाये जाते हैं. इस अवसर पर अजितदादा पवार को कई नेताओं ने चाय पर आमंत्रित किया था. उस वक्त यह तय करना एक पहेली बन चुका था कि, आखिर जायें तो कहाँ जायें ? ज़िला बँक के पूर्व अध्यक्ष परवेज कोंकणी के बुलावे पर जायें या फिर तहसील अध्यक्ष पुरुषोत्तम कडलग के यहाँ जायें? अजितदादा कडलग के निमंत्रण पर पहुँच गये . वहाँ उन्हों ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की. नेताओं ने उन की खूब आवभगत की. लेकिन कहा जाता है कि, इस बात को ले कर कोंकणी नाराज हो गये. इसी वजह से उन्हों ने भाजपा को मदद पहुँचाने की बात कही जा रही है . बताया जाता है कि, पार्टी बदलना इन दिनों कपडे बदलने जितना आसान हो चला है. ऐसे में पार्टी के खिलाफ का करने के लिये न जाने कौन किस तरह का कारण सामने रखेगा, इस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. वैसे इस से राजनैतिक नेताओं का बडा भारी मनोरंजन हो रहा है, इस में कोई संदेह नहीं.
सरकारनामाचे सदस्य व्हा
शॉपिंगसाठी 'सकाळ प्राईम डील्स'च्या भन्नाट ऑफर्स पाहण्यासाठी क्लिक करा.
Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.